बुधवार, 17 अप्रैल 2019

बेस्ट ऑफ थ्री



Street Still Life, Martin Vorel













जो याद है उसे भूलना मुश्किल है
जो भूल रहा है उसे बनाये रखना उससे भी कठिन
लिखे हुए को मिटाने और काटे हुए को पढ़ने में बहुत वक़्त ज़ाया होता है
ये सोचकर सारे कवि रोटी कमाने चले गए.

हमारे वक़्त में न रोटी की कमी है न शब्दो की
फिर भी भूख से मर जाते है लोग
और जीवन से गायब रहती कविता.

किसी रानी का स्वर कहीं पार्श्व से गूंजता
ये भूखे लोग रोटी की जगह शब्द क्यो नही खा लेते

कोई क्रांतिकारी भूख मिटा देने वाली
गिलोटिन देख कर मुस्कुरा रहा है.

अपनी दुनिया को मैं हर बार एक विस्मय के साथ देखता हूँ
इतिहास देखता है वापस मुझे
मेरी ही नज़रों से

प्रेम से बिंधे एक युगल की तरह
हम दोनों ही निराश भी होते है अक्सर एक दुसरे से

हम हताश होते है उस दोहराव से
जो पहली बार त्रासदी और फिर उसके बाद
हर बार एक स्वांग लगा.

प्रेम
इतिहास,
कविता,
बेस्ट ऑफ थ्री में बच जाएंगे में हम शायद,
इस बचकानी उम्मीद की आंखों में मोतियाबिंद है.

प्रेम, इतिहास, कविता से
अगर तापें जाएंगे केवल अलाव
तो उम्मीदे गर्म भर रहेंगी
राख हो जाने तक.

समझ के साथ जीने के लिए हमे लपट नही
थोड़ी सी रोशमी चाहिए, बस.


शनिवार, 13 अप्रैल 2019

उन्माद

डूम कलेक्टिव, flickr












सफल होने के उन्माद के साथ शुरू होते है मेरे भी दिन
सफलताएँ मिलती है, असफलताएँ भी मिलती है
उन्माद ख़त्म नहीं होता.

तेज़ चलती गाड़ी को अचानक नहीं रोकते
वो पलट सकती है
इस समझ के साथ मैंने जीवन बहुत धीमा जिया

कहीं भी नहीं पहुंचा समय पर
और दुर्घटनाएँ फिर भी हुयी

ये सब गति का दोष है
यही समझा है अगर तुमने
तो तुमने भी जल्दबाज़ी की है.

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

प्रेम-प्रेम में

इस खेल में भी सांप 
सीढ़ी के तुरंत बाद होता
हम तोड़ सकते थे सारे पुराने नियम
या छोड़ सकते थे खेल भी 
हमने चुना सीढ़ियों को सांपो से डर कर

सांप फुफकार नही रहे
सांप हंस रहे थे

सारी सीढ़ियाँ सांपो ने ही बिछाई थी. 
----------------------------------------------

इस शतरंज में भी 
हर खेलने वाला बचाना चाहता है
बादशाह को

सबसे बुद्धिमान लोग लग जाते बादशाह बचाने में
बेमौत मारे जाते प्यादे
कुर्बान हो जाते हाथी, घोड़े
मरने-खपने को तैयार रहते वज़ीर और बेगम
बादशाह केवल एक घर आगे पीछे होकर बचा रहता

बादशाह सबसे कमजोर योद्धा था
लेकिन नियम था कि उसे बचाना है.

नियम न तो बदशाह को बुद्धिमान बनाते है
और माफ करना मेरे दोस्त - न बुद्धिमान को बादशाह
नियम ये तय करते है कि बचे रहेंगे बादशाह आखिर तक

बादशाह शह और शिकस्त के परे होते है
बादशाह ही खेल को शतरंज बनाते हैं.

------------------------------------------------

छुपम-छुपाई कितना भोला सा खेल है
खोजने वाला देता है मौका छिप जाने का
तुम नही जान पाते कि उल्टी गिनती करते हुए
वो कनखियों से सब देख रहा है.

तुम्हे छिप कर रहना है
अंधेरे कमरो में, कोनो में
पेड़ो के पीछे
बिस्तर के नीचे

जो सब कुछ देख रहा है
जो लगभग निडर हो शिकार पे निकला है
जिसका देखना भर कर सकता है तुम्हे खेल से बाहर

जिसके सिवाय इस खेल में न कोई नायक है न खलनायक

इतना शक्तिशाली होकर भी उसे डर है
कोई कहीं से उसे धप्पी न कर दे.


सारा इतिहास डर, ताकत और भय के बीच
सफल धप्पियों का इतिहास है
ये तुमने समझाया मुझे.

--------------

पुनश्च:

जिन्हे सब अच्छे खिलाड़ी कहते थे
वो प्रेम के मामले में बेहद औसत निकले.
जो बनते थे हमेशा कप्तान और दिखाते थे कप्तानी
उनका प्रेम हमेशा गुस्सैल और चोटिल रहा.

मै उनकी सोहबत में भी बहुत रहा
जो अच्छे खिलाड़ी नहीं माने जाते थे
लेकिन जो खेल को खिलते हुए फूल की तरह देखते थे
वो खेल के कामचलाऊ नियम ही जानते थे
और अक्सर उनके टूटने पे मुस्कुरा दिया करते थे.

वो खेल खेलते हुए जी-जान लगा देते
और निराश केवल खेल न पाने पे होते.
उन्हें भी हो गया प्रेम 
उनको ही तो हुआ प्रेम.

वो आज भी हैं
खुशी, उदासी, सफलता, असफलता के अपने हिस्सो पे
हाथो को कस से थामे हुए.
तब भी लगता था, पर अब कहता भी हूँ 
कि क्या शानदार आदमी है!

हम सारे खेल खेलते हुए 
सीख रहे होतें है केवल प्रेम करना 

आखिर में
हम जैसा खेलना जानते है 
वैसा ही प्रेम करना भी.