मै ज़हर शब्द को कविता से बाहर रखता हूँ
ये मुंह में बस चुके जिद्दी स्वाद की तरह आ जुड़ता है.
मै तुम्हारी आँखों के सातवे समंदर में झांकता हूँ
मुझे जहन्नुम में बैठा एक चोर नज़र आता है.
मै एक कविता बर्बाद करके तुम तक फेकना चाहता हूँ
लेकिन जहालत के इस ख़याल से ही सिहर जाता हूँ.
ये रात का सफ़र है
इसकी गहराइयों में मेरा धुआँ है
और तुम्हारा ज़हर भी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें